भोपाल, मध्य प्रदेश, भारत
logo

अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय, अध्ययन केंद्र

आधारभूत स्‍वास्‍थ्‍य संरक्षण स्‍नातकोत्‍तर पत्रोपाधि पाठ्यक्रम

विश्वविद्यालय द्वारा अध्ययन केंद्रों के माध्यम से संचालित पाठ्यक्रम

आधारभूत स्वास्थ्य संरक्षण पी. जी. डिप्लोमा (P.G.DIPLOMA IN BASIC HEALTH CARE)

 

पाठ्यक्रम

प्रवेश आवेदन शुल्क


शिक्षण शुल्क

नामांकन शुल्क

परीक्षा शुल्क

कुल राशि

आधारभूत स्वास्थ्य संरक्षण स्नातकोत्तर पत्रोपाधि

500/-

25000/-

100/-

3100/-

28700/-

 

प्रवेश योग्यता -(स्नातक उत्तीर्ण) जीव विज्ञान विषय में
पाठ्यक्रम अवधि :वर्ष सैद्धांतिक अध्ययन एवं तीन माह का  क्लीनिकल प्रशिक्षण (शासन द्वारा मान्यता प्राप्त पंजीकृत अस्पताल/ क्लीनिक द्वारा)

 उक्त प्रशिक्षण के पश्चात स्वरोजगार के रूप में कार्य कर जहां ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ करने के लिए स्तंभ का कार्य करेगा वहीं अस्पतालों में सहायक के रूप में कार्य कर मरीज को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता को बढ़ाने में सहयोगी होगा।

आवश्यक प्रशिक्षणः

1.मानव शरीर रचना विज्ञान एवं किया विज्ञान का आधारभूत प्रशिक्षण |

2. मातृत्व और बाल स्वास्थ्य देखभाल एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम व परिवार कल्याण कार्यक्रम का प्रशिक्षण |

3.जटिल बीमारियों एवं वृद्धों की देखभाल का प्रशिक्षण |

4. विभिन्न बीमारियों के लक्षणों की पहचान व चिहिन्त करने का प्रशिक्षण |

5.जैविक चिन्ह जैसे रक्तचाप नाड़ी ज्वरपीलियारक्तअल्पता आदि का प्रशिक्षण |

6. गंभीर बीमारियों के प्रारंभिक लक्षणों को चिन्हित कर उसे उपयुक्त समय पर उपयुक्त स्थान तक पहुंचाने हेतु प्रशिक्षण |

7. चिकित्सकों के आदेशों के पालन हेतु प्रशिक्षण 

 

8.सामान्य एवं संक्रामक बीमारियों का ज्ञान एवं बुनियादी चिकित्सा करने का प्रशिक्षण |

9.प्राकृतिक आपदाओं के समय वैज्ञानिक तरीकों से कार्य करने का प्रशिक्षण |

10. भारत की विभिन्न पद्धतियों (आयुर्वेदहोम्योपैथ आधुनिक (एलोपैथ प्राकृतिक योग एवं विकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों) का आधारभूत प्रशिक्षण |

बुनियादी चिकित्सा प्रशिक्षण उपरांत पाठ्यक्रम की रूपरेखा के अनुरूप सामान्य बीमारियों की जांच व विभिन्न पद्धतियों द्वारा उचित उपचार एवं जरूरत के हिसाब से मरीज को उच्च केंद्र में रेफर करना। व्यापक स्वास्थ्य देखभाल हेतु बुनियादी चिकित्सा सुविधा केंद्र स्थापित करना।

 


आधारभूत स्‍वास्‍थ्‍य संरक्षण स्‍नातकोत्‍तर पत्रोपाधि पाठ्यक्रम की जानकरी
  अभी डाउनलोड करें