भोपाल, मध्य प्रदेश, भारत
logo

अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय, अध्ययन केंद्र

हॉस्पिटल मैनेजमेंट पत्रोपाधि पाठ्यक्रम

विश्वविद्यालय द्वारा अध्ययन केंद्रों के माध्यम से संचालित पाठ्यक्रम

अस्पताल प्रबंधन डिप्लोमा (DIPLOMA IN HOSPITAL MANAGEMENT)

 

पाठ्यक्रम

प्रवेश आवेदन शुल्क


शिक्षण शुल्क

नामांकन शुल्क

परीक्षा शुल्क

कुल राशि

हॉस्पिटल मैनेजमेंट पत्रोपाधि

 

500/-

 

25000/-

 

100/-

 

3100/-

 

28700/-

 

प्रवेश योग्यता -(10+2 कक्षा उत्तीर्ण) किसी भी विषय में
पाठ्यक्रम अवधि :एक वर्ष सिद्धांतिक अध्ययन एवं 6 माह का क्लीनिकल प्रशिक्षण (शासन द्वारा मान्यता प्राप्त पंजीकृत अस्पताल नर्सिंग होम द्वारा)

उपरोक्त पाठ्यक्रम के पश्चात रोजगार के रूप में शासकीय एवं अशासकीय अस्पतालों के प्रबन्धन में सहायक होगा

आवश्यक प्रशिक्षण:

1. प्रबंधन विज्ञान, परिवहन, ट्रांसशिपमेंट और रोज़मर्रा की समस्याओं की मूल अवधारणाओं का प्रशिक्षण |

2. व्यावसायिक संगठन, व्यापक समाज, जनसंपर्क, अभियान विकास, मीडिया संबंध, कॉर्पोरेट पहचान और नैतिक औरपेशेवर व्यवहार के पेशेवर अभ्यास का प्रशिक्षण |

3. सुनना, बोलना, पढ़ना एवं लिखना संचार कौशल का प्रशिक्षण

4. मानव के शारीरिक विज्ञान का मूलाधार का प्रशिक्षण ।

5. व्यवहार का जैविक आधार, संवेदना और धारणा, प्रेरणा, सीखने और स्मृति, व्यक्तित्व की परिपक्वता और व्यक्तित्व का विकास, सामाजिक मनोविज्ञान, जैविक आधार, आधुनिक समाज में वैयक्तिक और सामाजिक विकास, स्वधारणा की प्रगल्भता के प्रभावी कारक, सशक्त अंतरवैयक्तिक संबंध, संवेदना व दबाव का संरचनात्मक प्रबंधन, अयुक्तता का निवारणः शारीरिक, बौद्धिक, सामाजिक, मानसिक विकास पर प्रभाव डालने वाले जैविक और पर्यावरणीय घटक, व्यक्ति में जन्म से मृत्यु तक भाषा का विकास का प्रशिक्षण ।

6. वित्तीय लेखांकन और प्रबंधन लेजर और ट्रायल बैलेंस शीट निर्माण, लेखा की अवधारणाएं, सरल वित्तीय लेखा का निर्माण, समायोजन के साथ अंतिम लेखांकन, वित्तीय कथनों की समझ व विश्लेषण, निधि फ्लो कथन स्टेटमेंट एवं लागतों का वर्गीकरण का प्रशिक्षण ।

 

 


हॉस्पिटल मैनेजमेंट पत्रोपाधि पाठ्यक्रम की जानकरी
  अभी डाउनलोड करें